CHURU, RAJASTHAN INDIA

शहर के बाहरी इलाकों में आज से करीब 80 से 120 वर्ष पूर्व तक महाजन परिवाराें द्वारा कुआ एवं एकाध कमरों वाले भवन का निर्माण करवाया जाता था जिसका उपयोग उनके द्वारा सामुहिक मनोरंजन जिसे गोठ घूघरी का नाम दिया जाता था किया जाता था। सामुहिक मनोरंजन के इस कार्यक्रम में घर से बाहर का भोजन उसी स्‍थान पर तैयार करवाया जाकर खाया जाता था। चूरू शहर के आसपास कई स्‍थान ऐसे है जहां इस तरह के कार्यक्रम होते थे। यह तस्‍वीर गाजसर ग्राम से निकलते ही सडक मार्ग के पूरब दिशा में स्थित है हो सकता है वहां गोठ घूघरी की जाती हो। आजकल इस प्रकार के स्‍थानों की कोई उपादेयता नहीं रही क्‍योंकि सामुहिकता नहीं रही ।



Comments