SAWAI BARI
सवाई बड़ी ,सरदारशहर से 7 किमी दूर बीकानेर रोड पर स्थित है। इस गांव में मोतिगिरि बाबोसा महाराज का मंदिर है । सन 1984 में बाबा ने समाधि ली ।
आज बाबोसा के भक्त न केवल राजस्थान बल्कि दूसरे राज्यो से भी आते है ।
बाबा के आशीर्वाद से हर मनोकामना पूरी होती है।
बाबा को सब धर्म के लोग पूजते है ।
इनके दरबार में उंच नीच जाती भेदभाव नहीं है।
बहुत से पर्चे बाबा ने दिए है इनके दरबार से कोई खाली नहीं जाता है।।
यहाँ की ख़ास बात ये है की लगभग पिछले 30 सालो से निर्माण कार्य चल ही रहा है और बाबोजी की अखंड ज्योत प्रज्वलित है।।
गुरु पूर्णिमा को संतो का समागम और विशाल भंडारा होता है जिसमे प्रसिद्ध साधू महाराज और सारे समाज के लोग एकत्र होते है ।
बाबोसा का सन्देश सर्व समाज मिलकर रहे भाईचारे से रहे।
कभी जरूर दर्शन करने आये यहाँ से कोई खाली नहीं जाता है।।
Comments
Post a Comment