SARDARSHAHAR, SARDARSHAHAR, CHURU
यह तस्वीर सरदारशहर की पश्चिमी दिशा में धांधले भाटों के धरातल से बना परिक्षेत्र जिसे सरदारशहर एवं सरदारशहर में आने वाले तथा इसे जानने वाले ताल मैदान के नाम से जानते हैं व सरदारशहर के उबड खाबड सतह से विपरीत यह सतह एकदम समतल मैदान है जिसमें सरदारशहर के निवासियों के बहुत से सरोकार पूर्ण किये जाते हैं जिनमें दाेपहर में बच्चों के क्रिकेट से लेकर शाम को परिवार सहित चाट पकोडी कुल्फी का रसस्वादन तथा धुंधलके के समय मंदिरों की आध्यात्मिकता, ऐसा नजारा सरदारशहर के निवासियों के ही पांती आया है। इसी ताल मैदान में स्थित है एक भव्य तालाब जिसे बन्ना बिजूसिंह ने चूरू वीलेज के लिए पस्न्द किया है एवं पीळी कमेच एवं काळती पेन्ट में चश्मे सहित जो तस्वीर खिंचवाई है माशा अल्लाह क्या कहना।
Comments
Post a Comment