PABUSAR, RATANGARH, CHURU

पाबूसर ग्राम रतनगढ तहसील का एक राजस्‍व ग्राम है। पाबूसर ग्राम का पाबूजी के साथ क्‍या एतिहासिकता हे इस बात की जानकारी मुझे नहीं है। पाबुसर ग्राम की उतरी दिशा में पाबुजी का मंदिर है एवं ग्राम के गुवाड दाेनों स्‍थानों पर पाबूजी की देवळी है। पाबुसर ग्राम रतनगढ तहसील की एक अत्‍यधिक प्राचीन ग्राम है। पाबुजी के मंदिर की तस्‍वीरें पीके वशिष्‍ट द्वारा भेजी ग्इ्र है। पीके वशिष्‍ट द्वारा इस प्रकार की तस्‍वीरें भेजने के लिए धनयवाद। ग्राम के एतिहासिंकता के बारे में अधिक जानकारी मिले तो उचित होगा।




Comments