KHEJDI

खेजडी मरूस्‍थल के निवासियों का जीवन सरल करने में सहायक व़क्ष है। गत वर्षों में खेजडी के पेडों में अचानक कमी आने लगी है। खेजडी के बडे बडे व़क्ष दुर्लभ होने लगे हैं। चूरू जिले के कुछ एक स्‍थानों पर ही खेजडी के बडे बडे पेड दिखाई देते हैं जैसे लुकशा जोहड में खेजडी के पेड एवं खीवंणसर ग्राम के जोहड पायतन की खेजडी। तस्‍वीर में सरदारशहर तहसील के नाहरसरा ग्राम की खेजडी दिखाई दे रही है जहां तक मैेने जिले में खेजडी के पेड देखे है, यह खेजडी सर्वाधिक बडी है। खेजडी का सम्‍मान - यह रामदेवजी की खेजडी , यह गोगाजी की खेजडी , यह भोमियाजी की खेजडी तो यह मावलियां जी की खेजडी तों यह पितरजी की खेजडी।

Comments