BIRDS in CHURU
मैनें घर में एवं सामने कुछ पेड लगा रखे हैं जहां स्वच्छद विचारण कर रहे पक्षियों के लिए दाना, प्रवास एवं पीने के पानी की समुचित व्यवस्था कर रखी है। यहां रहने वाली कमेडी जो प्रथम तस्वीर में दिखाई दे रही है कई वर्षों से हमारी सहचर के रूप में रह रही है। इसने कुछ दिनो पहले दो बच्चों का जन्म दिया एवं दोनों बच्चों को उडने लायक स्थिति तक जीवित रखा एवं आज बच्चों की फोटो लेने की अनुमति भी दे दी।
Comments
Post a Comment