BIRD IN CHURU DESERT


जैव विविधताओं के बारे में जब हम जिक्र करें तो यह मरूस्‍थलीय धरा पक्षियों की अजनबी दुनिया से भरी पडी है। दूर दराज के खेत खलिहानों की इस नीरव दुनिया में जब किसान अपनी फसलों को समेटकर घरों को प्रस्‍थान करते है तब इन खेतों में इन चिडियाओं का राज रहता है और अपने कलरव से धरती को गुंजायमान कर देती है। 

Comments