DHANOTHI, RAJGARH< CHURU

चूरू जिले में बहुत से ग्राम ऐसे है जाे राजस्‍व ग्राम होने के बावजूद वर्तमान में गैर आबाद है एवं बहुत से ग्राम स्‍थानापन्‍न हाे गये है ऐसा ही एक ग्राम है धानोटी जो राजगढ तहसील का एक ग्राम है जो पुराणी धानोटी के नाम से जाना जाता था। वर्तमान में यह धानोटी गाँव सिधमुख -सिवानी रोड़ पर बस गया हैं ! पहले ये धानोटी - गालड़ के कच्चे रास्ते पर हुवा करता था। तस्‍वीर में पुरानी धानोटी के खंडहर दिखाई दे रहे हैं। यह तस्‍वीर गालड ग्राम के श्री कमल सींवर द्वारा भेजी गई है। श्री सींवर द्वारा पूर्व में गालड ग्राम की तस्‍वीर भी भेजी गई थी।


Comments