BIRDS IN DESERT CHURU

मेरे मित्र ने मुझे यहां की जैव विविधता के बारे में बताया कि यहां पक्षियों की इतनी प्रजातियां है कि कुछ के बारे में हम जानते ही नहीं। पक्षियों की बहुत सी प्रजाति ऐसी है जो हमारे बीच रहती है परन्‍तु हम नहीं जानते हैं। चित्र में यह बर्ड सरदारशहर तहसील के ग्राम मेलूसर एवं फोगां के मध्‍य कच्‍चे रास्‍ते पर ली गई है। यह चिडिया उस रास्‍ते पर बैठी थी। इसका आकार गौरेया से करीब तीन गुना बडा है।



Comments