HAVELI ART IN CHURU हवेलियों का संसार

चूरू शहर की हवेलियां स्‍थापत्‍य के लिहाज से अपने आप में बेजोड है। अपने अप्रतिम स्‍थापत्‍य एवं तिभि चित्रों से सुसज्जित ये हवेलियां विश्‍व पर्यटन मे अपना स्‍थ्‍ाान रखती है। ये हवे‍लियां वास्‍तव में सांस्‍क़तिक धरोहर है जिनके रखरखाव का दायित्‍व्‍ा हम सबका है। चित्र में हवेलियो के दिशा का उपरी कोना दिखाई दे रहा है। इस कोने को इतनी सुन्‍दरता से बनाया गया है कि नीचे के भाग में लटटूनुमा संरचना बनाकर उसके चारों चारों ओर जो चित्रांकन किया गया है वह अदभुत है।

Comments