JHUJARJI & BHOMIYAJI

शेखावाटी क्षेत्र में भोमिया जी, झूझारजी आदि के मंदिर देवळी बहुत जगहों पर देखने को मिलती है। यह दिव्‍यात्‍माओं की एक उपमा है जिनको भोमिया जी, झूझारजी नाम में श्रद्धा जाहिर कर पूजा जाता है एवं आस्‍था रखकर मन्‍नतें मानी जाती है। चित्र में झूझारजी की देवळी है। ज्‍यादातर देवळियों में प्रतिमा के रूप झूझारजी को घोडे पर सवार रक्षार्थ दिखाया जाता है। चित्र में झूझारजी की अतिसुन्‍दर एवं परम्‍परागत देवळी है।

Comments