Bherunsar CHURU CHURU

जैसा कि मैंने पहले भी लिखा है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पवित्र मुक्ति धाम में छतरियों एवं चबुतरों को निर्माण करवाया गया है और आज भी करवाया जा रहा है। मुक्ति धाम में स्थित छतरियों पर निर्माण काल के बारे में अथवा अन्‍य कोई विवरण नहीं लिखा जाता है। वैराग्‍य एवं शान्ति स्‍थल पर निर्मित की गई इन छतरियो को बैलबूटों से चित्रित भी किया जाता था। यह छतरी ग्राम भैंरूसर जो चूरू तहसील का एक ग्राम है में निर्मित है।

Comments