BHARANG, TARANAGAR, CHURU
भाडंग की थेड् पर मुझे एक विचित्र पत्थर मिला है जिसका घनत्व अधिक होने के कारण वजन में लोहे से भी भारी है मैनें और मेरे मित्रों ने इस पत्थर को उल्का पिंड होने की संभावना जाहिर की है। पत्थर का वजन 300 ग्राम के आसपास है। अगर यह पत्थर उल्का पिंड हो तो भाडंग की थेड पर इसका मिलना बहुत से प्रश्नों को जन्म देता है। साथ ही किसी विशेषज्ञ के लिए अनुसंधान। इस हेतु मैंने राजस्थान आर्कियोलोजी विभाग को मेल भी किया है।
Comments
Post a Comment