HUDERA RATANGARH CHURU

बकरे की समाधि के बारे में मित्र से सुनकर आश्‍चर्य हुआ क्‍यों कि बकरे की समाध्‍‍िा के बारे में तो कभी सपने में भी नहीं सोचा था। बकरे की इस समाधि को देखने मैं रतनगढ तहसील के ग्राम हुडेरा गया तो समाधि देखकर आश्‍चर्य हुआ। समाधि लगभग 25 से 30 वर्ष पुरानी लग रही थी। जानकारी लेने पर बताया गया कि किसी व्‍यक्ति द्वारा देवता या माताजी के नाम से अमर छोडे गये बकरे का वध कर दिया गया तो ग्राम वालो ने दण्‍ड रूवरूप उक्‍त व्‍यक्ति को इस बकरे की समाधि निर्मित करने का आदेश दिया और फलस्‍वरूप इस समाधि का निर्माण करवाया गया। मैं पंचायत अथवा ग्रामवासियों के जानवरों अथवा पशुओं के प्रति संवेदनशीलता को प्रणाम करता हूं। HUDERA

Comments