OLD COIN


चूरू क्षेत्र में गंगासिंह जी महाराज द्वारा चलाया गया चांदी का एक रूपया जो आजकल दुर्लभ सिक्‍कों में गिना जाता है।



करीब 15 वर्ष पूर्व छोटे बच्‍चों के गले की डोरी एवं कमर की तागडी में यह सिक्‍का नजर आ जाता था। आजकल यह सिक्‍का उनके गले में डाली जाने वाली डोरी एवं कमर की तागडी से गायब हो गया है। यह सिक्‍का ताम्‍बे से बना है। यह सिक्‍का 1946 में चलन में आया और 1947 तक हिन्‍दुस्‍तान में बना और चलन में रहा भारत विभाजन के उपरान्‍त 1947 से 1949 में पाकिस्‍तान में यह प्रचलन में रहा।

Comments