थार नेचुरल हिस्‍टी फासिल्‍ा म्‍यूजीयम - भरपालसर, रतनगढ, चूरू

हर्ष होता है जब किसी प्रतिभाशाली व्‍यक्तिव से मिलना होता है,इसी परिपेक्ष्‍य में आज राजलेदसर निवासी श्री तिलोकचन्‍द आत्रेय से मिला तो ठगा सा रह गया। चूरू जिले की नगरपालिका राजलदेसर के पास स्थित भरपालसर ग्राम में श्री आत्रेय द्वारा एक म्‍यूजीयम चलाया जा रहा है। म्‍यूजीयम में करोडो वर्षो पूर्व के डायनोसर के फासिल्‍स हैं एवं    श्री आत्रेय ने अपना जीवन इस म्‍यूजीयम  को समर्पित कर रखा हैा श्री आत्रेय के अनुसार म्‍यूजीयम  में करोडों वर्ष पूर्व का चिंटी का फासिल्‍स भी मौजूद हैा  म्‍यूजीयम  का नाम थार नेचुरल हिस्‍टी फासिल्‍ म्‍यूजीयम  हैा चित्र में जुरासिक काल पर खोज करने वाले जो डेनमार्क, स्‍लोवाकिया, फरांस, जर्मनी, रूस आदि देखों से आये वैज्ञानिक म्‍यूजीयम का अवलोकन करते हुए। म्‍यूजीयम के बारे में किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो श्री त्रिलोक चन्‍द आत्रेय का मोबाईल नंबर 9928438380 हैा 

Comments