जौहरी सागर



चूरू शहर के मध्‍य में स्थित प्रसिद्ध जौहरी सागर का द़श्‍य। जौहरी सागर आज अपनी द़र्दशा को रो रहा है। जब जौहरी सागर का निर्माण किया गया था उस समय इसका यौवन एवं सौन्‍दर्य देखते ही बनता था । दक्षिण दिशा में बागला परिवार द्वारा निर्मित अति सुन्‍दर विशाल भवन एवं पूर्व में शहर स्थित था। तालाब की पश्चिमी दिशा में तोलियासर भैरूंजी एवं अन्‍य देवस्‍थान मौजूद थे साथ ही जैन मुनियो का आश्रय स्‍थल दादा बाडी अवस्थित है । साथ ही पश्चिमी दक्षिणी कोने पर स़स्‍क़त पाठशाला थी। वर्तमान में इस भुमि पर बने इस देवालयों एवं भवनों के साथ इस तालाब की द़र्दशा को देखकर दु:ख होता है कि किस प्रकार इन अनमोल विरासतों का रखरखाव नहीं होने के कारण विनाश हो रहा है ।

Comments