DALLUSAR, SARDARSHAHAR, CHURU दलूसर, सरदारशहर, चूरू








दलुसर एवं सावर के मध्‍य सडक के दक्षिणी किनारे पर स्थित कुंड पर अचानक रूकना हुआ, साथ में पानो, स्‍नेह एवं मोती का लड्का नरेन्‍द्र था कुंड की बारे में लिखा गया यह पत्‍थर कुंड के निर्माण के संबंध में बताता हैा कुंड पर संवत 2037 लिखा गया है बहुत कम निर्माण देखने को मिलतें है जो ब्राम्‍हण समाज द्वारा करवाये गये हैं मेरे गोत्र पिपलवा के श्री रामेश्‍वरलाल हेतराम जी जो बणियासर के हैं द्वारा यह कुंड निर्मित किया गया है








Comments