FORT OF JHARIYA, CHURU, CHURU झारीया का फोर्त


चूरू जिले के 10 कस्‍बों के अतिरिक्‍त ग्रामीण क्षेत्रों में भी छोटे-छोटे गढ पाये जाते हैा इन गढों की वर्तमान स्थिति जैसा चित्र में है जर्जर अवस्‍था में हैा यह चित्र चूरू से उतर दिशा में करीब 15 किमी दूर गोगाजी के धाम ग्राम झारिया में हैा गढ वर्तमान में अपनी दूर्दशा स्‍वयं कह रहा हैा गढ के दक्षिणी दिशा से सड्क मार्ग से यह चित्र खिंचा गया हैा 

Comments