भाद्र्पद की अष्‍टमी को केसरो कंवर का मेला लगता है] ओझा की गली मै


भाद्र्पद की क़ष्‍ण पक्ष की अष्‍टमी को केसरो कंवर का मेला लगता है] ओझा की गली मै, चित्र में श्री पोकरमल को सांपों के साथ देखकर एवं करीब 25 साल बाद देखकर मन हर्षित हुआ ा श्री पोकरमल पहले सुभाष चौक पर अपनी साईकिल सुधार की दुकान लगाते थे, पोकरमल का स्‍वभाव थोडा आकरा था, बच्‍चे इनके पास आने से घबराते थे हालांकि वे अपने स्‍वभाव से बच्‍चों के प्रिय भी थे 

Comments