बिणजारे की बीणद

चूरू शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों द्वारा कभी कभार एक मार्मिक घटना का जिक्र किया जाता रहा है जिसमें बिणजारा, उसका कुता एवं महाजन तीन चरित्रों के बारे में बताया जाता रहा है। घटना में बिणजारे एवं कुते के भावनात्‍मक संबंधों जो पराकाष्‍ठा के अंतिम आयाम तक चला गया है के बारे बताया कहा जाता है । मेरी इस घटना की प्रासांगिकता एवं सत्‍यता हेतु जिज्ञासा बढने के कारण जानकारी लेने पर यह पाया कि चूरू के साहित्‍यकार श्री शंकरलाल झिखनाडिया द्वारा इस घटना के तथ्‍यों को संकलित करने का अदभुत प्रयास किया गया है एवं उनके द्वारा इसे पिलानी से प्रकाशित एवं नागराज शर्मा द्वारा संपादित पुस्‍तक बिणजारे में इसका विस्‍त़त उल्‍लेख किया गया है श्री झिखनाडिया का यह प्रयास अनमोल है।  मेरा ऐसा मानना है कि इस पर अधिक शोघ किया जावे एवं घटना के कारित होने के वर्ष आदि एवं महाजन कौन था एवं चूरू शहर में कहां निवास करता था क्‍या नाम एवं गोत्र का था। बिणजारा कहां का मूल निवासी था आदि आदि। बताया जाता है कि बिणजारे एवं कुते की समाधि झ‍ारिया मोरी से गोयनका स्‍कूल की और सडक मार्ग से जाते समय सडक के पूर्व में स्थित है एवं दोनों समाधियां पासपास ही बनी हुई है , एवं चित्र में दिखाये गये इस कुए के उतर में स्थित है।



City had around and never by residents of rural areas of A mention of the incident rarely thine which is बिणजारा , His three characters dog and Mahajan told about. In the incident of कुते बिणजारे and after emotional ‍ which rides very high positive relations ‍ allegiance to the last dimension has gone said about. My The incident conteporary curiosity and truth due to increase in ‍ for merit Information on taking found that had thriving ‍ literature of Shri Shankerlal By झिखनाडिया ‍ fact why this incident of to reconcile this wondrous Efforts have been made by them and it published from Pilani and Book edited by Nagraj Sharma बिणजारे till it was ‍ ‍ त़त ‍ mentioned article has been this effort of Shri झिखनाडिया precious. I do believe that the जावे शोघ done and whoever commits an incident Year of etc. in the city had and Mahajan who was residence where What was ‍ or name and blood. बिणजारा resident of where was etc. etc. 

It is told that कुते बिणजारे and I ‍ tomb of Kantharia from Mori SHRI R. P. GOENKA ‍ school of the road and road are in the east of time Both पासपास abounding is located and only , And this has been shown in the picture of Quaye in northern located. 






Comments

Popular Posts